क्या आपकी उम्र 25—30 है तो ये सिर्फ आपके लिए
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Apr, 2017
पहला तोंद निकलना
25 की उम्र पार करने के बाद पुरुषों का
मेटाबोलिज्म कमजोर होने लगता है। जिसकी वजह से इंसान की पाचन शक्ति कमजोर
होने लगती है और पेट के पास चर्बी जमा होने लगती है और तोंद बाहर निकलने
लगती है।
दूसरा टेस्टोस्टेरॉन में कमी25 साल की उम्र पार करने
के बाद पुरुषों की बॉडी में हार्मोनल चेंज आने लगते है। अक्सर देखा गया है
की 25 साल पूरे करने के बाद पुरुषों में मेल हार्मोन कम होने लगता है।
जिसकी वजह से पुरुषों की फर्टिलिटी प्रभावित होती है।
#गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव