4 of 4 parts

मामूली खर्च, घर लगे बदला-बदला

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Feb, 2014

मामूली खर्च, घर लगे बदला-बदला
मामूली खर्च, घर लगे बदला-बदला
पुरानी चीजों को नया बनाएं हमारे घर में कई ऎसी पुरानी चीजें होती हैं जिसे हम फालतू समझकर फेंक देते हैं। पर इन चीजों का भी हम घर को आकर्षक बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि पुराने पीतल के बरतनों को पालिश करके हम सजाने के काम में ला सकते हैं। उसके ऊपर स्टोन लगाकर उसे और भी आकर्षक बना सकते हैं। इसके अलावा पुराने अच्छे कपडों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे- कोई पुरानी अच्छी साडी हो, जिसे आप नहीं पहनना चाहतीं तो आप उसे कुशन कवर या कर्टेन के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। पुरानी साडियों का स्टाइलिश बेडशीट विद पिलो कवर भी बनने लगे हैं, यह बेडरूम की शोभा को बढा देते हैं।
मामूली खर्च, घर लगे बदला-बदला Previous
In low cost change the home

Mixed Bag

Ifairer