1 of 1 parts

कुछ नये अंदाज में कद्दू की खीर - Kaddu Ki Kheer

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Nov, 2014

कुछ नये अंदाज में कद्दू की खीर - Kaddu Ki Kheer
मौसम में त्यौहार और शादियों का, तो ऎसे में दावत को खास बनाने के लिए आप पकाएं कद्दू की खीर को।
सामग्री
2 लीटर दूध, 6-8 बडे चम्मच चीनी
1 बडा चम्मच चावल,
1 कप बारीक चॉप किया हुआ कद्दू
थोडे से केसर के धागे
9-10 बादाम बारीक कटे
2 चुटकी इलायची पाउडर
�2 बडे चम्मच कसा कद्दू चीनी में पकाया हुआ व गुलाब जल।

बनाने की विधि-
दूध व चावल गाढे होने तक पकाएं। कद्दू और चीनी डालें और 2-3 उबाल आने के बाद आचं से उतार लें। केसर, इलायची पाउडर, काजू, किशमिश व बादाम मिलाएं। चीनी में पकाए हुए कद्दू से खीर को गार्निश करें। गुलाब जल छिडक कर सर्व करें।
kaddu ki kheer recipe articles, kaddu recipe articles, festivals season kheer recipe articles, sweet dish kheer recipe news,

Mixed Bag

Ifairer