1 of 6 parts

सर्दियों के मौसम में अदाएं दिखाने के अलग-अलग अंदाज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Jan, 2014

सर्दियों के मौसम में अदाएं दिखाने के अलग-अलग अंदाज
सर्दियों के मौसम में अदाएं दिखाने के अलग-अलग अंदाज
हर बदलता मौसम अपने साथ अनेक खूबसूरत रंग और दिलकश फैशन जरूर ले कर आता है, फिर चाहे बात गरमियों की हो या सर्दियों की। यह बात अलग है कि सर्दियों के मौसम में अदा से बहने वाली सर्द हवाएं लोगों के दिल को कुछ ज्यादा हो लुभा लेती हैं, तो मन मोह लेता है सर्दियों का बिंदास फैशनेबल अंदाज, जिस में लोग रोजमर्रा के शाल, स्वैटर के दायरे से बाहर निकल कर नए अंदाज के वूलन टॉप, जैकट्स, कैप और स्टाइलिश सॉक्स के दीवाने बने जनर आते हैं। कुछ ऎसे ही टै्रन्डी फैशन की बाहर ने एक बार फिर अपने नरम कदम इस सर्द ऋतु में बढा लिए हैं। मार्केट में डिजाइनर्स द्वारा डिजाइन किए गए स्टाअलिश कपडों को देख कर आप को भी सर्दियों बिंदास लगेंगी। आज फैशन इंडस्ट्री इतना ग्रूम कर चुकी है कि हर मौसम के अुनसार यह एक नया फैशन स्टेटस स्थापित करने में पूरी तरह कुशल है। इन सर्दियों में भी मार्केट में कुछ ऎसा ही टै्रन्ड छाया हुआ है।
सर्दियों के मौसम में अदाएं दिखाने के अलग-अलग अंदाज Next
fashion different style

Mixed Bag

Ifairer