1 of 1 parts

भारत की नाज जोशी ने जीता मिस वल्र्ड डायवर्सिटी 2019 का खिताब

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Aug, 2019

भारत की नाज जोशी ने जीता मिस वल्र्ड डायवर्सिटी 2019 का खिताब
पोर्ट लुईस। भारत की ट्रांससेक्सुअल महिला नाज जोशी ने लगातार तीसरी बार सौंदर्य प्रतियोगिता मिस वल्र्ड डायवर्सिटी जीत कर देश को गौरवांवित किया है।
नाज को यहां 3 अगस्त को मिस वल्र्ड डायवर्सिटी 2019 का ताज पहनाया गया।

खिताब जीतने पर नाज ने कहा, ‘‘ताज जीतने से मुझे शक्ति और समाज के प्रति जिम्मेदारियां निभाने की प्रेरणा मिलती है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस बड़ी जिम्मेदारी के साथ मेरा उद्देश्य ट्रांसजेंडर को मुख्यधारा में लाने की दिशा में काम करना है। मैं चाहती हूं कि हर कोई हमें बिना किसी भेदभाव के स्वीकार करें।’’

मॉरिशस में नाज का मुकाबला 14 अन्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगियों से था।

फाइनल राउंड में नाज ने नीले रंग का लहंगा चोली पहना था और खुद को शक्तिशाली भारतीय देवी के तौर पर पेश किया था, जो नारी शक्ति का स्रोत और महिला सशक्तिकरण की प्रतीक है।

(आईएएनएस)

#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में


India, Naaz Joshi, wins ,Miss World Diversity 2019

Mixed Bag

Ifairer