1 of 1 parts

इंडियन आर्मी मेें निकली हवालदार के पदों पर भर्तियां

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Oct, 2018

इंडियन आर्मी मेें निकली हवालदार के पदों पर भर्तियां
इंडियन आर्मी ने हवालदार पुरूष (सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर) के रिक्त पडे 20 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इस पद के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 5 अक्टूबर 2018 से 03 नवम्बर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम व पदों की संख्या।

पद का नाम : हवालदार।
पदों की संख्या : 20 कुल पद।

शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार को न्यूनतम आवश्यक योग्यताओं के साथ उम्मीदवार ने सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर सम्बन्धी कोर्स किया हो।

शारीरिक मापदंड :
शारीरिक मापदंड के सम्बन्ध में इंडियन आर्मी द्वारा निर्धारित मानकों को उम्मीदवार द्वारा पूरा किया जाना चाहिए। साथ ही जिग-जैग रेस, लम्बी कूद व ऊंची कूद के अलावा अन्य शारीरिक परीक्षण भी पास करना होगा।

आवेदन कैसे करें :
उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंकके माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

https://drive.google.com/file/d/1TVIs3VlkZKJaGc6C-XoTU9Cd4VnRWwmU/view

#पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...


indian army recruitment 2018,havildar post,application form indian army,indian army bharti 2018,surveyor automated cartographer,havildar vacancy,govt jobs,career news in hindi

Mixed Bag

Ifairer