1 of 2 parts

बच्चों के पेट के जीवाणु फूड-एलर्जी से बचाव में सहायक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Jan, 2019

बच्चों के पेट के जीवाणु फूड-एलर्जी से बचाव में सहायक
बच्चों के पेट के जीवाणु फूड-एलर्जी से बचाव में सहायक
न्यूयॉर्क। स्वस्थ बच्चों की आंतों में पाए जाने वाले जीवाणु (बैक्टीरिया) उनको भोजन से होने वाली एलर्जी से बचा सकता है। यह बात एक हालिया शोध में सामने आई है।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ की रिपोर्ट के अनुसार, यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो, आरगॉन नेशनल लेबोरेटरी और इटली स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ नेपल्स फेडेरिको-2 के शोधकर्ताओं ने हाल ही में किए गए एक शोध में पाया कि आंतों मे मिलने वाली बैक्टीरिया खाने-पीने से बच्चों को होने वाली एलर्जी से काफी हद तक बचाती है। तकरीबन आठ बच्चों को इस शोध में शामिल किया गया। इनमें से चार बिल्कुल स्वस्थ थे और चार ऐसे थे जिन्हें गाय के दूध से एलर्जी थी। इन बच्चों के पेट के जीवाणुओं को चूहों के समूहों में मल के नमूने के माध्यम से प्रत्यारोपित किया गया।

चूहों को पूरी तरह जीवाणु व रोगाणु रहित वातावरण रखा गया और उनको बच्चों के ही जैसे भोजन दिया गया।

शोध के नतीजों में एलर्जी वाले बच्चों से प्राप्त जीवाणु ग्रहण करने वाले चूहों में एनाफिलेक्सिस की शिकायत पाई गई। यह एलर्जी का ऐसा प्रभाव है जिससे जान भी जा सकती है।

#सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!


बच्चों के पेट के जीवाणु फूड-एलर्जी से बचाव में सहायक Next
infants, bacteria, food allergy, जीवाणु, बैक्टीरिया, एलर्जी

Mixed Bag

Ifairer