महिलाओं में इंफर्टिलिटी की समस्या और उसके समाधान
By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Apr, 2014
पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज (पीआईडी) :
अधिकतर महिलाओं में इंफर्टिलिटी का सबसे बडा कारण यही है। यह बीमारी एक बैक्टिरिया के कारण होती है, जो रिप्रोडक्टिव सिस्टम के कई अंगों को अपनी चपेट में लेकर संक्रमित कर सकता है। यह सबसे ज्यादा असर फेलोपियन ट्यूब पर डालता है। इस बीमारी के कई कारण हो सकते हैं, जैसे-सेक्सुअल डिसीज, पेल्विक की टीबी, गर्भपात के समय कोई संक्रमण, अपेंडिक्स और हपर्सि के वायरस का बार-बार हमला करना। लेकिन 75 प्रतिशत मामलों में यह सेक्स के जरिए ही फैलता है।