अमृतसर जहां अमृत बरसता है
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Apr, 2017
अमृतसर को सिखों का महान तीर्थ स्थल कहा जाता
है और अमृत बरसाने वाला शहर भी। अमृतसर जिंदादिल लोगों का बसेरा भी है और
पंजाबीयत की जीती जागती मिसाल भी। अमृतसर ने इतिहास के थपेडें भी सहे हैं
और उतार-चढावों से भरपूर अनेक दौर भी देखें हैं। अमृतसर के लोगों की
जिदांदिली की एक झलक चंद्र धर शर्मा गुलेरी की कालजयी कहानी ‘उसने जो कहा
था’ के कुछ प्रसंगों में भी मिलती है और पंजाब के लोक गीतों में भी।
#हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें