3 of 3 parts

मन में 3 चीजें लेकर लेटने से हो सकती है अनिद्रा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Dec, 2018

मन में 3 चीजें लेकर लेटने से हो सकती है अनिद्रा
मन में 3 चीजें लेकर लेटने से हो सकती है अनिद्रा
उन्होंने कहा, ‘‘एक या दो सप्ताह के लिए अपने नींद के पैटर्न को ट्रैक करें। अगर आपको लगता है कि आप सोने के समय में बिस्तर पर 80 प्रतिशत से कम समय बिना सोये बिता रहे हैं, तो इसका अर्थ है कि आप बिस्तर पर बहुत अधिक समय बिता रहे हैं। बाद में बिस्तर पर जाने की कोशिश करें और दिन के दौरान झपकी न लें। यदि आप शाम को जल्दी सोने लगें, तो रोशनी को तीव्र कर दें।’’
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि अगर आपका दिमाग सोच-विचार में लगा है या आपकी मांसपेशियां तनाव में हैं, तो आपको सोने में मुश्किल हो सकती है। दिमाग को शांत करने और मांसपेशियों को आराम देने के लिए, ध्यान करना, गहरी सांस लेना या मांसपेशियों को आराम देने से लाभ हो सकता है।
--आईएएनएस

#काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय


मन में 3 चीजें लेकर लेटने से हो सकती है अनिद्रा Previous
Insomnia, caused, lying with 3 things in mind

Mixed Bag

Ifairer