6 of 6 parts

बर्थ डे स्पेशल में जानें:विराट कोहली की दिलचस्प बातें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Nov, 2017

बर्थ डे स्पेशल में जानें:विराट कोहली की दिलचस्प बातें
बर्थ डे स्पेशल में जानें:विराट कोहली की दिलचस्प बातें
खबरों की मानें तो अनुष्का शर्मा का विराट कोहली से एक बार फिर से ब्रेकअप होने की खबरों का बाजार गर्म हो गया है। विराट कोहली के करीबी सूत्र भी यही कह रहे हैं कि अनुष्का और विराट के बीच कुछ भी ठीक नहीं चला रहा है। सूत्रों के अनुसार यह बात सामने आयीं है कि विराट के ओवर पोजेसिव होने की वजह से अनुष्का उनसे फिर से दूरियां बना रही हैं। अनुष्का, विराट के ब्रेकअप की वजह शादी को बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि कोहली चाहते हैं कि अनुष्का फिल्मों से अलविदा कह दें और उनके साथ शादी करके सैंटल हो जाएं। अनुष्का इसके लिए तैयार नहीं हैं, खबरों की मानें तो इन्हीं बातों को लेकर अनुष्का काफी परेशान हैं क्योंकि इस वक्त बॉलीवुड में उनका करियर का सबसे अच्छा दौर चल रहा है। वैसे अभी तक विराट और अनुष्का ने इस बात पर कोई कमेन्ट नहीं आया है।
2016 के शुरूआत से ही अभिनेत्री अनुष्का और विराट के ब्रेकअप की खबरें मीडिया में सुर्खियों बटोर रही थीं। लेकिन जैसे ही आईपीएल खत्म हुआ और अनुष्का की फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग पूरी हो गई तब विराट-अनुष्का का पैचअप हो गया और दोनों स्टार्स ने फिरसे एक साथ में वक्त बिताना शुरू कर दिया। लेकिन दोबारा पैचअप हुआ तो बी-टाऊन की हसीन ने विराट के सामने यही शर्त राखी थी कि विराट उनके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारेगें। खबरों की मानें तो दोनों को करीब लाने में बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान का हाथ है।

#घरेलू उपाय से रखें पेट साफ


बर्थ डे स्पेशल में जानें:विराट कोहली की दिलचस्प बातें Previous
Happy birthday Virat kohli virat kohli is indian international cricketer currently captain indin national team,virat right handed batsman,happy birthday,anushka sharma,virat kohli,virat kohli latest

Mixed Bag

Ifairer