1 of 1 parts

आईओसीएल में निकली रिक्त पदों पर भर्तियां, करें आवेदन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Aug, 2018

आईओसीएल में निकली रिक्त पदों पर भर्तियां, करें आवेदन
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट एवं इंजीनियरिंग असिस्टेंट के रिक्त पड़े 10 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस पद के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 27 अगस्त 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम व पदों की संख्या।

1. जूनियर ऑफिस असिस्टेंट : 01 कुल पद।
2. जूनियर ऑफिस असिस्टेंट : 02 कुल पद।
3. जूनियर ऑफिस असिस्टेंट : 02 कुल पद।
4. इंजीनियरिंग असिस्टेंट (टीएण्डआइ) : 01 कुल पद।
5. जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट : 02 कुल पद।
6. जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट : 01 कुल पद।
7. जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट : 01 कुल पद।
पदों की संख्या : 10 कुल पद।

शैक्षणिक योग्यता :
अलग-अलग पदों से संबंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

आयु सीमा :
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 से और अधिकतम 36 वर्ष होना आवश्यक है।

आवेदन कैसे करें :
उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंकके माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

#ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...


iocl recruitment 2018,assistant and engineering assistant post,indian oil corporation limited,educational qualification,govt jobs,govt vacancy,career news in hindi

Mixed Bag

Ifairer