पिया मिलन की रूत आ गई
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Aug, 2013
जब तय हो जाएं शादी की तारीख
एक प्लानर या बुक खरीद लें, जिसमें कैलेंडर और पॉकेट्स हों, ताकि डेट व टाइम हिसाब से सबके नाम-पते नोट करके रख सकें। ये बेहद सुविधाजनक होगा, क्योंकि आपको सब कुछ एक ही जगह पर मिल जाएगा। शादी से जुडी सभी रस्मों की जानकारी हासिल कर लें और कब, कैसे और कहां करना है, यह भी निश्चित कर लें। शादी की तारीखा तय होते ही शादी की तैयारियां और प्लानिन्ग शुरू कर दें, ताकि अचानक बहुत सारे काम और तनाव से बच सकें।