1 of 1 parts

जन्माष्टमी कुकीज व्रत स्पेशल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Aug, 2013

जन्माष्टमी कुकीज व्रत स्पेशल
व्रत में वैसे तो खाना वर्जित होता है पर हिन्दू सभ्यता में खाना-पीना सौभग्यवर्धक माना जाता है। ऎसे में पेश है आपके लिए कुछ स्पेशल व्यंजन।

सामग्री
कुट्टू का आटा1/2 कप
सिंघाडे का आटा1/2 कप
बूरा 1/2 1/2 कप
देसी घी 1/2 कप
ठंडा दूध 3 बडे चम्मच।

बनाने की विधि- सभी सामग्रियों को हल्के हाथों से मिलाएं। फिर इसे छोटे गोल आकार में बना कर बेकिंग डिशपर रखें। कांटे से हल्के हाथों से उन्हें दबाएं। 200 डिग्री तापमान पर 30 मिनट तक इसे बेक रकें। दूध के साथ सर्व करें।
cookies Specials

Mixed Bag

Ifairer