1 of 1 parts

मेडिकल ऑफिसर के पदों पर यहां निकली भर्तियां, करें आवेदन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Oct, 2018

मेडिकल ऑफिसर के पदों पर यहां निकली भर्तियां, करें आवेदन
जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (जेकेपीएससी) ने मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पडे 1000 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार 15 नवंबर 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम व पदों की संख्या।

पद का नाम : मेडिकल ऑफिसर।
पदों की संख्या : 1000 कुल पद।

शैक्षणिक योग्यता :
उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक चिकित्सा योग्यता एमबीबीएस या भारतीय मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 में तीसरे अनुसूची के पहले या दूसरे अनुसूची या भाग -2 में सम्मिलित चिकित्सा योग्यता होना आवश्यक है। योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट देखें।

आयु सीमा :
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 से और अधिकतम 40 वर्ष होना आवश्यक है। आरक्षित वर्ग को नियामानुसार आयु में छूट दी गई है।


आवेदन शुल्क :
सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए वहीं एससी/ एसटी वर्ग के लिए 200 रुपए देय है। वहीं पीएचसी उम्मीदवार के लिए कोई शुल्क नहीं है।

आवेदन कैसे करें :
उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंकके माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

https://drive.google.com/file/d/1JfGUxFT-W_KvmLVv-awft7I999fWpCgc/view

#सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips


jkpsc mo recruitment 2018,medical officer post,jkpsc medical officer vacancy 2018,jammu and kashmir public service commission,medical officer vacancy,jkpsc mo govt jobs

Mixed Bag

Ifairer