जूस थेरपी हैल्थ के लिए बहुत लाभदायक
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 May, 2015
दिन में पांच-छह बार अलग-अलग तरह के जूस पिएं। शुरूआत लेमन जूस से करें। हालांकि सुबह उठते ही एक गिलास पानी जरूर पिएं। इसके बाद किसी भी सब्जी का रस पिएं। फिर फू्रट जूस जैसे, ऑरेंज जूस, पाइनेपल जूस ले सकते हैं। टमाटर, गाजर, बीट रूट का जूस हमेशा मिलाकर पिएं। इसके बाद बॉडी के लिए वॉटरमेलन जूस अच्छा रहेगा।