छोटे से बेर में सेहत के बडे-बडे गुण
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Mar, 2018
जिस तरह नींबू और संतरे में विटामिन सी प्रचुर मात्रा पाई जाती हैं उसी तरह
बेर में भी। बेर में अन्य फलों के मुकाबले विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट
ज्यादा मात्रा में होते हैं। इसके सेवन से त्वचा बढती उम्र तक जवां बनी
रहती हैं। इसमें विटामिन सी की मात्रा खट्टे फलों से 20 गुना तक अधिक होती
है।
#जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें