3 of 8 parts

काजल बढता है आंखें की खूबसूरती

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 May, 2013

काजल बढता है आंखें की खूबसूरती काजल बढता है आंखें की खूबसूरती
काजल बढता है आंखें की खूबसूरती
जैतून या बादाम के तेल और देसी घी से तैयार काजल आंखों के लिए अच्छे होते हैं, इससे आंखों की ज्योती बढती है और आईलैशेज की ग्रोथ भी अच्छी होती है। चाहे तो आप काजल घर में बना सकती हैं इसके लिए एक दीए को धो कर साफ करके सुखा लें फिर इसमें घी डालें और 1 चम्मच घी अलग से निकाल कर रखें।
एक बंद कमरे में जहां हवा ना आती हो, वहां दीया जलाएं। दीए की लौ के ठीक ऊपर कांसे की प्लेट किसी स्टैंड की सहायता से टिका दें।
कांसे की प्लेट को इस अवस्था में कम से कम 10 घंटे तक रहने दें। 10 घंटें तक जलते दीए से निकलता कार्बन कांसे की प्लेट पर जमा होता रहता है।
किसी एअरटाइट डिबिया में अलग से निकाला हुआ घी डालें। कांसे की प्लेट पर जमा कार्बन साफ उंगलियों से इकटटा करें और घी वाली डिबिया में डाल कर मिला दें। इस डिबिया को अब 2 से 3 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। उसके बाद फ्रिज से निकाल कर रूम टेंपचेर में रख सकती है। और फिर आप इसका यूज करें।
काजल बढता है आंखें की खूबसूरती Previousकाजल बढता है आंखें की खूबसूरती Next
kajal eye

Mixed Bag

Ifairer