4 of 8 parts

काजल बढता है आंखें की खूबसूरती

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 May, 2013

काजल बढता है आंखें की खूबसूरती काजल बढता है आंखें की खूबसूरती
काजल बढता है आंखें की खूबसूरती
आज कल बाजार में भी विभिन्न प्रकार के और कई अच्छी कंपनियां काजल बना रहीं हैं। आई पेंसिल का भी बहुत चलन हैं ।
काजल खरीदने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर देख लें। कभी भी एक काजल पेंसिल का इस्तेमाल 1 साल से ज्यादा समय तक ना करें।
काजल पेंसिल हमेशा काजल पेंसिल शार्परन से ही शार्प करके रखें। ब्लंट काजल पेंसिल से आंखों में काजल का सही और आकर्षक प्रभाव नहीं दिखता है।
अगर आप कलर आई पेंसिल लगा कर रहीं हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि सबसे पहले आई मेकअप रिमूबर से आंखों में लगा पुराना काजल अच्छी तरह से रिमूव करलें। इससे आप जो नया कलर लगाएं वो पूरी तरह उभर का आएगा।
काजल बढता है आंखें की खूबसूरती Previousकाजल बढता है आंखें की खूबसूरती Next
kajal eye

Mixed Bag

Ifairer