1 of 1 parts

आप भी दिखना चाहते है स्टाइलिश, तो फॉलो करें कंगना का ये एयरपोर्ट लुक..

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Apr, 2018

आप भी दिखना चाहते है स्टाइलिश, तो फॉलो करें कंगना का ये एयरपोर्ट लुक..
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जितनी अपनी एकटिंग के लिए फेमस है,उतना ही उनके आउटफिट्स के स्टाइल को भी पसंद किया जाता हैं। वैसे कंगना अपने रफ-टफ स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। हाल में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वह हर बार की तरह स्टाइलिश नजर आईं।  
कंगना ने Dior की मिंट ब्लू नेक ट्राई टॉप के साथ व्हाइट पैंट्स वियर की थी, जिसके साथ फर जैकेट पहनी थी। लाइट मेकअप और सिंपल हेयरस्टाइल उनके लुक को पूरा कर रहे थे। फुटवियर में कंगना ने ग्रे बूट्स पहने थे। इसी के साथ टैन बिरकिन हैंडबैग कैरी किया था। ब्लैक शेड्स उन्हें स्टाइलिश लुक दे रहे थे। कंगना बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक है। एयरपोर्ट हो या रेड कार्पेट वह जगह अपने अलग अंदाज से लोगों का दिल जीत लेती है। अगर आप भी एयरपोर्ट लुक को कम्फर्टेबल और स्टाइलिश बनाना चाहते है तो कंगना के लुक को फॉलो करें।   

#जानिये, दही जमाने की आसान विधि


Kangana ranaut,stylish airport look

Mixed Bag

Ifairer