1 of 2 parts

करीना पति सैफ के लिए शॉपिंग नहीं करतीं

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Nov, 2018

करीना पति सैफ के लिए शॉपिंग नहीं करतीं
करीना पति सैफ के लिए शॉपिंग नहीं करतीं
मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान ने फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिंत्रा के साथ मिलकर खुद का एथनिक फैशन ब्रांड ‘हाउस ऑफ पटौदी’ लांच किया है। सैफ का कहना है कि इस क्लोदिंग लाइन के जरिए वे अपनी पुरानी विरासत को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं।
सैफ ने यहां आईएएनएस को बताया, ‘‘मुझे कपड़ों से प्यार है। मुझे कपड़ों में एथनिक स्टाइल की अच्छी समझ है। मै समझता हूं कि बाजार में एथनिक कपड़े उतने उपलब्ध नहीं हैं और ज्यादा से ज्यादा लोग अब एथनिक कपड़े ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं। इसलिए मैंने मिंत्रा के सीईओ से बात की.. और हमने ‘हाउस ऑफ पटौदी’ के विचार को मूर्त रूप दिया।’’

फैशन के मामले में सैफ अपनी पत्नी करीना कपूर खान की भी कम तारीफ नहीं करते है और उन्हें फैशन आयकॉन करार देते हैं।

सैफ ने कहा, ‘‘करीना को फैशन की अदभुत समझ है। वह हमेशा कपड़ों में रुचि लेती है। जब भी हम मिलते हैं, वह हमेशा कार्यक्रमों में पहनने के लिए शानदार ड्रेसेज की खरीदारी करती है। मैं समझता हूं कि उन्हें भी अपने शानदार ड्रेसेज को बेंचमार्क करना शुरू कर देना चाहिए। उसके बाद हर कोई उसी जगह से कपड़े खरीदेगा और वैसी ड्रेसेज प्राप्त कर पाएगा।’’


#अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...


करीना पति सैफ के लिए शॉपिंग नहीं करतीं Next
Saif Ali Khan, House of Pataudi, Flipkart, Myntra, Kareena Khan

Mixed Bag

Ifairer