1 of 1 parts

करीना का ये नया एयरपोर्ट लुक विंटर के लिए है परफेक्ट...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Jan, 2018

करीना का ये नया एयरपोर्ट लुक विंटर के लिए है परफेक्ट...
बॉलीवुड एक्ट्रेस आए दिन अपने नए-नए एयपोर्ट लुक्स दिखाती रहती हैं। हाल ही में अब करीना कपूर खान का एयपोर्ट लुक देखने को मिला। इस दौरान वह स्टनिंग लुक में दिखाई दीं। उन्होंने डेनिम जीन्स के साथ ब्लैजर वियर किया, जिसमें वह काफी स्टाइलिश लग रही थी।

करीना ने स्कॉर्फ कैरी किया था जोकि उनके एयरपोर्ट लुक को पूरा कर रहा था। फुटवियर में उन्होंने ब्लैक स्नीकर्स पहने थे। इसी के साथ उन्होंने ब्लेक हैंडबैग कैरी किया था। सिंपल हेयरस्टाइल और लाइट मेकअप उन्हें परफैक्ट लुक दे रहे थे।



वैसे करीना का यह एयरपोर्ट लुक विंटर सीजन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इससे आप स्टाइलिश भी दिखेंगे और ठंड से भी बचे रहेंगे।  अगर आप भी कहीं ट्रेवल कर रहे हैं तो करीना के इस एयरपोर्ट लुक को जरूर अपनाएं।

#पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं


kareena kapoor, airport look, perfect look,winter season

Mixed Bag

Ifairer