2 of 2 parts

घर पर ऐसे बनाएं करेला बेसन की सब्जी.....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Feb, 2018

घर पर ऐसे बनाएं करेला बेसन की सब्जी.....
घर पर ऐसे बनाएं करेला बेसन की सब्जी.....
विधिः- 1. सबसे पहले 155 ग्राम करेले को छील कर छोटे स्लाइस में काट लें।
2. फिर इसे बाऊल में डाल कर इसमें  3 टीस्पून नमक मिक्स करके 30 मिनट के लिए रख दें।
3. अब इसमें से थोड़ा- थोड़ा हिस्सा लेकर दोनों हथेलियों से दबा कर निचोड़े ताकि इसकी कड़वाहट दूर हो सके।  
4. इसके बाद पैन में 1 टेबलस्पून तेल गर्म करके 1/4 टीस्पून हींग और 100 ग्राम प्याज डाल कर नरम होने तक पकाएं।
5. फिर इसमें 1/2  टीस्पून हल्दी, 1  टीस्पून नमक, 1/2  टीस्पून लाल मिर्च, 2  टीस्पून धनिया पाउडर मिक्स करके 155 ग्राम करेले डाल कर 3-4 मिनट पकने दें।
6. अब इसमें 1 टीस्पून चीनी मिला कर 30 ग्राम बेसन मिक्स करें।
7. अब करेले और बेसन को अच्छी तरह से पकने तक पकाएं।
8. करेला बेसन सब्जी बन कर तैयार हैं। अब इसे गर्मा-गर्म रोटी के साथ सर्व करें।

#गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...


घर पर ऐसे बनाएं करेला बेसन की सब्जी.....Previous
karela besan sabzi,Vegetarian Food

Mixed Bag

Ifairer