करवा चौथ में कुछ ऐसी हो पूजा की थाली
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Oct, 2016
शास्त्रों के अनुसार यह व्रत कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की चन्द्रोदय व्यापिनी चतुर्थी के दिन करना चाहिए। पति की दीर्घायु एवं अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए इस दिन भालचन्द्र गणेश जी की अर्चना की जाती है। करवा चौथ में सुंदर थाली का बडा़ महत्व होता है। हर हाथ में एक सुंदर सी सजी थाली और उसमें रखा पूजा का समान बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसी अवसर को देखते हुए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप करवा चौथ की थाली को सजाए...