karwa chauth 2019 : सगाई के बाद लड़कियां रख रहीं हैं करवाचौथ का व्रत, भूलकर भी ना करें ऐसा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Oct, 2019
करवाचौथ का व्रत कुंवारी लड़कियां निराहार रह सकती हैं लेकिन उन्हें
निर्जल व्रत रखने की जरूरत नहीं है। वहीं वह शादी के बाद ही निर्जल व्रत
रखें, क्योंकि आपकी शादी नहीं हुई है इसलिए आपके लिए ना तो सरगी होगी और ना
ही आप बायना निकालेंगी। इसी के साथ कुंवारी लड़कियां केवल करवा चौथ माता,
भगवान शिव और माता गौरी की पूजा करें और उनकी कथा सुनें। इसी के साथ
शास्त्रों के अनुसार, कुंवारी लड़कियों को चांद देखकर व्रत नहीं खोलना
चाहिए, वह तारे देखकर व्रत का समापन कर सकती हैं।
इसी के साथ उन्हें
चलनी का प्रयोग करने की भी जरूरत नहीं है और वह बिना चलनी के तारों को जल
से अर्घ्य देकर पूजा करें और व्रत खोल दें। लेकिन इस व्रत की सबसे बड़ी बात
यह चांद को देखकर व्रत पूर्ण करने का नियम केवल सुहागन स्त्रियों के लिए है
और इस संदर्भ में वराह पुराण में द्रोपदी की एक कथा भी है। इसी के साथ
करवा चौथ व्रत अविवाहित लड़कियां मनोवांछित पति की प्राप्ति के लिए करती
हैं और अगर आपकी शादी तय हो गई है तब आप चांद देखकर अपने मंगेतर की फोटो
देखकर व्रत खोल सकती हैं।
#क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज