1 of 1 parts

मंगलवार के दिन इस विधि से रखें हनुमान जी व्रत, जान लीजिए नियम

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Aug, 2024

मंगलवार के दिन इस विधि से रखें हनुमान जी व्रत, जान लीजिए नियम
यह तो हम सभी जानते हैं कि हनुमान जी भगवान राम के परम भक्त हैं भगवान हनुमान की पूजा करने का कोई दिन नहीं होता है लेकिन मंगलवार के दिन विशेष होता है, क्योंकि यह दिन हनुमान जी को समर्पित होता है यदि आप इस दिन हनुमान जी की पूजा करते हैं तो कृपा का पात्र बन सकते हैं। कई बार कैसे भी होते हैं जो मंगलवार के दिन हनुमान जी के लिए व्रत रखते हैं किस तरह से हनुमान जी प्रसन्न होकर उनके जीवन में सुख समृद्धि बनाए रखते हैं। हनुमान जी की आज पूजा करने के लिए विशेष विधि विधान होता है, यदि आप नीचे दी गई विधि से पूजा-पाठ करते हैं तो हनुमान जी आपसे प्रसन्न होंगे।
इस विधि से करें पूजा
मंगलवार के दिन आप सुबह जल्दी उठ स्नान करने के बाद हनुमान जी का स्मरण करें व्रत का संकल्प लीजिए। लाल रंग हनुमान जी का प्रिय होता है इसलिए इस दिन लाल रंग के वस्त्र धारण कीजिए। इसके बाद ईशान कोण यानी कि उत्तर पूर्व कोने को साफ करके एक चौकी में भगवान हनुमान के साथ-साथ भगवान राम की मूर्ति की पूजा कीजिए।

इतना करने के बाद दीपक जलाइए और माता सीता और राम की आराधना कीजिए इसके बाद पवन पुत्र हनुमान की पूजा करें। पूजा के दौरान लाल कलर के वस्त्र सिंदूर और लाल फूल चढ़ाए इस दिन हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाइए।

इस तेल का दीपक जलाना शुभ माना जाता है साथी इस दिन कथा सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कीजिए। अंत में हनुमान जी की आरती उतारिए और गुड़ और चना का भोग लगाएं, इस तरह से पूजा पाठ करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।

#ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...


Lord Hanuman, Hanuman ji , Hanuman ji fast , Keep Hanuman ji fast in this way on Tuesday, know the rules

Mixed Bag

Ifairer