4 of 6 parts

बदलते मौसम में रखें होंठों का स्पेशल ध्यान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Oct, 2013

बदलते मौसम में रखें होंठों का स्पेशल ध्यान  बदलते मौसम में रखें होंठों का स्पेशल ध्यान
बदलते मौसम में रखें होंठों का स्पेशल ध्यान
वैसलीन से बनाएं जेल वैसे तो वैसलीन की मसाज भी होठों की नमी को बरकरार रखने में फायदेमंद है लेकिन अगर इससे भी आपको लंबे समय तक आराम नहीं मिलता तो शहद या ऑलिव ऑयल डालकर आप इसे और अधिक प्रभावी बना सकते हैं। शहद के साथ वैसलीन का यूज करने का सबसे अच्छा तरीका है कि पहले आप वैसलीन से होठों की मसाज करें और फिर 15 मिनट बाद होठों पर शहद से मसाज करके सिर्फ पानी से मुंह धो लें। दिन में दो बार इस मसाज से बेहतर परिणाम मिलेगा। इसी तरह वैसलीन में जैतून का तेल दिन में दो से तीन बार होठों पर लगाने से भी फटे होठों को आराम मिलता है। इस प्रक्रिया को चार से पांच दिन लगातार करने से होठों की खोयी नमी लौट आती है।
बदलते मौसम में रखें होंठों का स्पेशल ध्यान  Previousबदलते मौसम में रखें होंठों का स्पेशल ध्यान  Next
beauty lips

Mixed Bag

Ifairer