बदलते मौसम में रखें होंठों का स्पेशल ध्यान
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Oct, 2013
लगाएं गुलाब का पेस्ट
गुलाब की पंखुडियों को धो लें और दूध में दो घंटे तक भिगोकर रखें। इसके बाद इन्हें मैश करके पेस्ट बना लें और होठों पर लगाएं। 15 से 20 मिनट के बाद होठ धो लें। सर्दियों में अगर आपके होठ बहुत रूखे हो जाते हैं तो प्रतिदिन एक बार गुलाब का यह पेस्ट होठों पर जरूर लगाएं।