रोमांस से रहेंगे तरोताजा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Apr, 2014
यूं तो पूरी तरह से सेक्स की तुलना नियमित वर्क आउट से नहीं की जा सकती लेकिन डॉ बर्मन के अनुसार सेक्स आपकी मांसपेशियों को रिलैक्स करता है। यह आपके ह्रदय के धडकने की गति को बढ़ाता है, ब्लड प्रेशर को बढ़ाता है और शवसन तंत्र को भी मजबूत करता है जिसकी वजह से आपका शरीर एंडोर्फिन हार्मोन रिलीज़ करता है। अगर आप परेशान हैं और आपका मूड खराब है तो डॉ बर्मन के अनुसार सेक्स से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता। सेक्स के दौरान कई तरह के ऎसे हार्मोन रिलीज़ होते हैं जिसकी वजह से शरीर का नर्वेस सिस्टम ज्यादा सक्रिय हो जाता है जिसकी वजह से आप तरोताजा महसूस करते हैं।