4 of 5 parts

जीवनसाथी चुनने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Jun, 2014

जीवनसाथी चुनने से पहले इन बातों का ध्यान रखें जीवनसाथी चुनने से पहले इन बातों का ध्यान रखें
जीवनसाथी चुनने से पहले इन बातों का ध्यान रखें
ड्रीमर इनका सपना होता है परफेक्ट लाइफ, जॉब, पत्नी व घर, परंतु वास्तविक जीवन में इनका यह सपना पूरारनहीं होता, क्योंकि हर चीज में परफेक्शन संभन सनहीं है। ये नम्र, शांतिप्रिय और मेहनीती होते हैं। ये कभी भी आक्रमक नहीं होते। गृहस्थ जीवन में ये शिष्ट, सभ्य एवं जिम्मेदार पति और पिता की भूमिका अदा करते हैं, ये आपकी आकांक्षाओं व इच्छाओं को पूरा करने में हर तरह से मदद करते हैं। आपकी पर्सनेलिटी यदि आप स्थिर व शांत वैवाहिक जीवन चाहती हैं, साथ ही ऎसा पति चाहती हैं, जो हमेशा बडें प्यार व जिम्मेदार से आपकी देखभाल करें तो ड्रीमर को ही चुनिए। यदि आप एडवेंचर पसंद करती हैं, बांड माइंडेड और आत्मविश्वासी हैं तो ड्रीमर आपके लिए बेस्ट है, क्योंकि ड्रीमर भी एडवेंचर पसंद करते हैं, परंतु सिर्फ सपनों में, यदि आप दोनों ट्रैकिंग पर जा रहें हैं और अचानक वेा ट्रैंकिग के बजाय पेड के नीचे किताब किताब पढने हुएमिले, तो निराश न हों, क्योकि एडवेंचर इनके स्वभाव में नहीं हैं। ये तो बस, आपकी इच्छा को पूरी करने आए हैं। ये हर कदम पर आपका साथ देंगे।
सीक्रेट पहलू
जब भी आप दोनों रोमांटिक मूड हों, नजदीकियां बढने लगे और वो आपकी जगह प्रियंका या ऎश्वर्या की कल्पना करे, तो इसे उनकी बेवफाई समझ नाराज न हों। ये ड्रीमर हैं और सपनों में रहना इनकी खासियत है।
जीवनसाथी चुनने से पहले इन बातों का ध्यान रखें Previousजीवनसाथी चुनने से पहले इन बातों का ध्यान रखें Next
relationship couple articles, love couple articles, life partner dream articles, marriage life couple articles, love couple happy articles,

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer