5 of 5 parts

जीवनसाथी चुनने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Jun, 2014

जीवनसाथी चुनने से पहले इन बातों का ध्यान रखें
जीवनसाथी चुनने से पहले इन बातों का ध्यान रखें
फादर फिगर ये दृढ निश्चयी, आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर होते है। पिता के पैसों पर ऎश करने की बजाय स्वयं कुछ करना पसंद करते हैं। यदि पत्नी बीमार हो जाए, तो पिता की तरह देखभाल करते हैं। केयरिंग होते हैं। घर व बाहर के कामों व परेशानियों से खुद ही जूझते हैं। रोमांस में भी पत्नी की खुशी का ख्याल रखते हैं। लेकिन ऎसे पुरूष थोडे ईगोइस्ट होते हैं। आपकी पर्सनेलिटी यदि आप बुद्धिमान, चर्मिग व केयरिंग है और ऎसा पति चाहतीहैं, जो आपकी अच्छी तरह से देखभाल करें। तो फादर फिगर आपके लिए परफैक्ट मैच है। यदि आप करियर वूमन बनना चाहती हैं, तो आपको निराशा होगी, क्योकि ये अपनी पत्नी को घर में ही देखना चाहते हैं। अगर आप जिम्मेदारियों से बचना चाहती हैं, तो फादर फिगर पति बडें प्यार से सब कुछ संभाल लेगा और आप खुशहाल जीवन बिताएंगी। यदि आप करियर ओरिएंटेड, डॉमीनेटिंग व आत्मनिर्भर हैं तो इस कैटेगरी के पुरूष आपके लिए परफैक्ट मैच नहीं हैं।
सीक्रेट पहलू  खर्च करने के मामले में कंजूस होते हैं। फिजूलखर्ची इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आती।
जीवनसाथी चुनने से पहले इन बातों का ध्यान रखें Previous
relationship couple articles, love couple articles, life partner dream articles, marriage life couple articles, love couple happy articles,

Mixed Bag

Ifairer