3 of 5 parts

महिलाएं भी रखें अपनी हेल्थ का ध्यान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Aug, 2013

महिलाएं भी रखें अपनी हेल्थ का ध्यान महिलाएं भी रखें अपनी हेल्थ का ध्यान
महिलाएं भी रखें अपनी हेल्थ का ध्यान
यीस्ट इन्फैक्शन- मैडिकल साइंस के सर्वेक्षणों के अनुसार लगभग 90 प्रतिशत महिलाएं इस समस्या से कभी न कभी ग्रस्त होती हैं।

लक्षण- वैजाइना में खुजली, जलन, सफेद रंग का गाढा डिस्चार्ज, स्किन रैशेज सूजन, बारबार यूरिन आना और युरिन डिस्चार्ज के समय दर्द होना।

कारण- यह समस्या एक तरह से यीस्ट के वैजाइना में कुछ कराणों से सक्रिया होने के कारण हेती है जैसे, कुपोषण, अनिद्रा, ज्यादा ऎटीबायोटिक दवाओं का सेवन, नायलॉन या लाइक्रा के इनरवियर पहनना, गर्भावस्था में डायबिटीज, लगातार गर्भनिरोधक गोलियों और बहुत ज्यादा खट्टी चीजों का सेवन।

बचाव- व्यक्तिगत सफाई का ध्यान रखें। स्विमिंग के बाद बिना देर किए तुरन्त नहा कर कपडे बदलें। कॉटन के ढीले इनरवियर पहनें। बिना डॉक्टर की सलाह के ऎंटीबायोटिक दवा ना लें। अगर डायबिटीज है तो ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने की कोशिश करें। इसके लिए किसी रोग विशेषज्ञ से सलाह लें।
महिलाएं भी रखें अपनी हेल्थ का ध्यान Previousमहिलाएं भी रखें अपनी हेल्थ का ध्यान Next
Keep your health care of women

Mixed Bag

Ifairer