सर्दियों में ऐसे रखें अपने दिल का ख्याल
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Dec, 2018
* कम पसीना निकलना : कम तापमान की वजह से पसीना निकलना कम हो जाता है। इसके
परिणामस्वरूप शरीर अतिरिक्त पानी को नहीं निकाल पाता है और इसकी वजह से
फेफड़ों में पानी जमा हो सकता है, इससे हार्ट फेलियर मरीजों में ह्दय की
कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।
* विटामिन-डी की कमी :
सूरज की रोशनी से मिलने वाला विटामिन-डी, हृदय में स्कार टिशूज को बनने से
रोकता है, जिससे हार्ट अटैक के बाद, हार्ट फेल में बचाव होता है। सर्दियों
के मौसम में सही मात्रा में धूप नहीं मिलने से, विटामिन-डी के स्तर को कम
कर देता है, जिससे हार्ट फेल का खतरा बढ़ जाता है।
--आईएएनएस
#क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे