1 of 1 parts

ऐसे रखें बरसात के मौसम में अपनी त्वचा का ख्याल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 July, 2019

ऐसे रखें बरसात के मौसम में अपनी त्वचा का ख्याल
बारिश का सीजन शुरू हो चुका है और इस सीजन की पहली बारिश आते ही सभी लोगों की खुशी उनके चेहरे पर देखने काे मिलती है। लेकिन यह ऐसा मौसम है जो कई परेशानियों को लाता है। इस मौसम का प्रभाव आपकी त्‍वचा पर भी बहुत ज्यादा पड़ता है। इसमें रूखी त्‍वचा, पिंपल्‍स, जलन, खुजली और लाल दाग जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
बारिश के मौसम में आखों में भी इंफेक्शन हो सकता है क्योंकि इस मौसम में वायरस और एलर्जी बहुत जल्दी फैलती है। आइए हम आपको बताते है कि इस मौसम में अपनी त्वचा का ख्याल कैसे रखें।

इस सीजन में आंखों का भी बहुत ख्याल रखने की सलाह दी जाती है। अगर आंखों में इनफेक्शन हो जाए तो तुरंत दवाई लेनी चाहिए।

इस सीजन में रोजाना स्नान करना चाहिए। मानसून के मौसम में बैक्टीरियल इंफेक्शन ज्यादा होती है। रोज स्नान करने से ये दूर हो जाते हैं।

बारिश के सीजन में कई जगहों पर पानी भर जाता है, जिसके कारण कई प्रकार की बीमारियां फैल जाती हैं। इनसे बचने के लिए आप अपने हाथ, पैर और चेहरे को समय-समय पर साफ कर लेने चाहिए।

#Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !


rain season, rainy season,skin care,how to keep skin safe,skin,lifestyle news

Mixed Bag

Ifairer