1 of 1 parts

किम कार्दशियन ने चारों बच्चों के साथ पहली बार तस्वीर साझा की

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Aug, 2019

किम कार्दशियन ने चारों बच्चों के साथ पहली बार तस्वीर साझा की
लॉस एंजेल्स। किम कार्दशियन ने अपने चारों बच्चों के साथ पहली बार अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है। इस तस्वीर में किम बीच पर अपने चारों बच्चों - नार्थ वेस्ट, सेंट वेस्ट, शिकागो वेस्ट और प्सल्म वेस्ट के साथ नजर आ रही है। इस समूह ने एक प्यारी तस्वीर खिंचवाई है।
किम ने तस्वीर के शीर्षक में लिखा, ‘‘मैं समझती थी कि इन बच्चों के साथ तस्वीर खिंचाना बेहद कठिन होगा, यह लगभग असंभव जैसा था।’’

इन तस्वीरों में किम की स्विमसूट का रंग उनकी बेटियों - शिकागो और नार्थ के कपड़ों के रंग से मैच कर रहा है। वे सभी सिल्वर कलर की स्विमसूट में हैं, जबकि बेटे प्सल्म और सेन कैजुअल शॉट्र्स में नजर आ रहे हैं।

अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार किम फिलहाल बहामास में अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिता रही है। वे वहां घुमने-फिरने के साथ ही एक मां की जिम्मेदारियां भी अच्छी तरह से निभा रही हैं।
(आईएएनएस)

#क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे


Kim Kardashian

Mixed Bag

Ifairer