2 of 2 parts

महिलाओं के इन इशारों से जानिए, वो आपको पसंद करती है या नहीं

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 July, 2021

महिलाओं के इन इशारों से जानिए, वो आपको पसंद करती है या नहीं
महिलाओं के इन इशारों से जानिए, वो आपको पसंद करती है या नहीं
बार-बार पोजीशन बदलना: अगर बैठने के बाद वह बार-बार अपनी पोजीशन बदलती है तो इसका अर्थ है कि उसमें आत्मविश्वास की कमी है। या यह भी हो सकता है कि वह आपके सामने असहज महसूस कर रही हो। इसका अर्थ यह है कि वह आपसे रिश्ते को लेकर उलझन में है या दुविधा में है।
आंखों में आंखे डालकर बात करना: यदि कोई स्त्री या लडकी आपसे बातों के दौरान आपकी आंखों में आंखे डालकर बात करे तो इसका मतलब है कि वह आपसे प्यार करती है। साथ ही वह आप पर पूरा विश्वास करती है। वह आपसे प्रेम संबंध बढाना चाहती है। वह आपके साथ रिश्ते को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। यदि बातचीत के दौरान वह आपकी ओर देखे और फिर नजरें झुका लें तो समझ जाएं कि वह आपकी ओर आकर्षित है और आपसे भी इसी आकषर्ण की उम्मीद करती है।

इन छोटे-छोटे मगर महत्तवपूर्ण संकेतों के माध्यम से आप जान सकते है कि इज शी लाक यू। यदि आपको उसकी तरफ से पसंद करने के संकेत मिल रहे है तो आप अपने रिश्ते को आगे बढाने की कोशिश करें।

#काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय


महिलाओं के इन इशारों से जानिए, वो आपको पसंद करती है या नहींPrevious
women gestures,likes,twirls fingers,points out flaws

Mixed Bag

Ifairer