1 of 2 parts

इन बीमारियों को दूर रखने में मदद करता है आंवला

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Oct, 2018

इन बीमारियों को दूर रखने में मदद करता है आंवला
इन बीमारियों को दूर रखने में मदद करता है आंवला
आंवला एक ऐसा फल है, जिसमं अनेक औषधी गुण पाए जाते हैं। आंवला अनेक बीमारियों से दूर रखने में हमारी मदद करता है, यह हमें कई रोगों बचता है। आवंला का नियमित सेवन करने से शरीर में विटामिन सी की कमी नहीं होती है, जिससे विटामिन सी की कमी से शरीर में विटामिन सी की कमी नहीं होती है, जिससे विटामिन सी की कमी से होनेवाली परेशानियां हमें नहीं सताती है। आंवला, कसैला, मधुर, शीतल, त्रिदोषनाशक होता है। यह अम्लरस के कारण वात को, मधर व शीतवीर्य के कारण पित्त को और रूक्ष तथा कषाय होनेे के कारण कफ को नष्ट करता है। इसलिए यह त्रिदोषनाशक है। इसके नियमित सेवन से आंखों की रोशनी बढती है।
हृदय की कमजोरी : आधा भोजन करने के बाद 6-7 चम्मच ताजे आंवले का रस आधे ग्लास पानी में मिलाकर पीएं। फिर शेष भोजन करें। इस प्रकार 21 दिन तक करने से हृदय की कमजोरी दूर होती है।

नकसीर : यदि नकसीर किसी प्रकार बंद न हो, तो ताजे आंवले का रस नाक मे टपकाएं, नकसीर बंद हो जाएगी। जिन्हें अक्सर नकसीर की शिकायत रहती है। उन्हें हर रोज आंंवले का सेवन या सिर पर आंवले का लेप करना चाहिए।

मधुमेह : ताजे आंवले के रस में थोडा नमक मिलाकर पीने से मधुमेह कुछ महीने में ही ठीक हो जाता है।


#पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...


इन बीमारियों को दूर रखने में मदद करता है आंवला Next
amla very good for healh and beautyfibers,protein fats,alma source,amla juice benefits,amla juice,health benefits amla

Mixed Bag

Ifairer