वैवाहिक जीवन को खुशनुमा बनाने के आसान तरीके
By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Oct, 2018
विवाह हर व्यक्ति की लाइफ का सबसे खास और
खुशनुमा लम्हा होता है। इसे यादगार बनाने के लिए ज्यादा मेहनत करने की भी
जरूरत नहीं, बस अपने साथी की छोटी-बडी जरूरतों और खुशी का ध्यान रख आप इसे
यादगार बना सकते हैं। हाल ही में हुए एक रिसर्च के अनुसार, शादी व खुशी के
बीच एक पॉजीटिव रिलेशनशिप होता है, जिससे शादीशुदा लोग अविवाहितों की तुलना
में अधिक खुश भी रहते हैं। कैसे आइये जानें कामयाब शादी के मानसिक लाभों
के बारे में...
सफल विवाह एक सुरक्षा कवच की तरह होता है, जो पति-पत्नी दोनों को एक निश्चित जीवन जीने का आश्वसान देती है।
रोमांस के पलों को रोमांचक व यादगार बनाने के लिए अपने साथी को हॉट मैसेज
भेजें, खुशबू वाले कैंडल से अपने साथी के लिए कैंडल लाइट डिनर अरेंज कर
उनके करीब आएं और अपने साथी को एक हॉट ड्रेस भी गिफ्ट करें।
किसी सही बात में अपने साथी की ढाल बन जाना कोई बुरी बात नहीं है। अगर आप
जानते हैं कि आपका पार्टनर सही कह रहा है और बाकि लोग बेवजह उस पर इल्जाम
लगा रहे हैं और वह चाहकर भी कुछ नहीं बोल पा रहा तो आप ऐसे समय में उसका
साथ दें, यह बात उसे एहसास दिलाएगी कि वह अकेला नहीं है।
#ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स