1 of 1 parts

नैन-नक्श से जानें आपका सेक्सी स्वभाव

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Oct, 2017

नैन-नक्श से जानें आपका सेक्सी स्वभाव
होठ, आइब्रो और ठोडी भी आपके स्वभाव व व्यक्तिव की जानकारी देते है। ज्यादातर पुरूषों को महिलाओ के होंठ बहुत आर्क षित करते हैं, भीगे-भीगे गुलाबी होठ सभी के आर्क षण का केन्द्र होते हैं आइए जाने कुछ दिलचस्प तथ्य होठों की बनावट के बारे में
होठ - यदि होंठ लाल, पतले चिकने, अच्छी आकृति वाले होते है तो ऎसे होठों वाली महिलाएं स्वभाव से सेक्सी तथा पति का प्यार पाने वाली होती है। अगर होठ मोटे, भारी तथा चौडे है तो महिला व्यभिचारी हो सकती है अगर निचला होठ लाल, गोल व एक पतली रेखा वाला है तो यह महिला बहुत भाग्यशाली तथा धनवान होती है। परन्तु अगर निचला होठ मोटा तथा रंग मे काला है तो यह महिलाएं स्वभाव से संदिग्ध चरित्र वाली तथा अपने पति को खो सकती है। यदि निचला होठ सूखा लंबा व पतला हो तो यह बीमारी का संकेत है।

ठोडी - एक गोल, मुलायम तथा सुडौल ठोडी अच्छे भाग्य की संकेत है। जब ठोडी साकार, भारी, मोटी, गोल होती है तो ये महिलाएं जल्दी गुस्से वाली तथा जल्दी निर्णय लेने वाली होती है। वह गोपनीय ,हानिकारक स्वकेन्द्रित तथा जिंन्दगी में परेशानियां झेलने वाली हो सकती है। अगर किसी महिला की ठोडी में डिंपल है तो वह हंसमुख, प्यार करने वाली, दयालु ह्वदय वाली होने के साथ-साथ जीवन के लिए जरूरी धन संपदा में कम भाग्यशाली होती है। लंबी ठोडी वाली महिलाएं पूर्ण सांसारिक सुखों की इच्छा रखने वाली तथा चरित्रहीन होती है।

आइब्रो(भौहें)- जब भौहें धनुष की तरह हो, और बाल नरम तथा न कम न ज्यादा हो तो ये महिलाएं खूबसूरत तथा भाग्यशाली व चरित्रवान होती है। बहुत ही कम या ना के बराबर बाल वाली भौहें रखने वाली महिलाएं दुर्भाग्यशाली होती है। अगर भौहें नाक के ऊपर बीच मे मिलती है तो यह विधावापन का संकेत है। ये महिलाएं दुष्ट और धोखेबाज होती है। सीधी लंबी व मोटी तथा बीच-बीच में से टूटी हुई भौहें बदनसीबी का प्रतीक है। पलकों के उपर घुमावदार, काली नरम तथा थोडी मोटी भौहों वाली महिलाएं भाग्यशाली होती है।

नोट- यह आंकलन केवल स्वाभाविक रूप से कुदरत के द्वारा प्रदान शारारिक अंगो व डील-डौल पर ही आधारित है। और किसी व्यक्ति विशेष से इसका कोई संबंध नही है।

त्वचा में यूं लाएं कोमलता और निखार...

#तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय


know your sexy nature, sexy nature

Mixed Bag

Ifairer