1 of 1 parts

कृति सैनन ने कहा, सेहत का रखें ख्याल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Apr, 2020

कृति सैनन ने कहा, सेहत का रखें ख्याल
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन आज मंगलवार विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर अपने प्रशंसकों से सेहत पर गौर फरमाने को कह रही हैं। कृति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर लोगों को यह संदेश दिया। दरअसल, राब्ता फिल्म की इस अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी इसी फिल्म से अपनी एक तस्वीर को साझा किया है, जिसमें वह ब्लू टैंक टॉप और चेक शॉर्ट्स पहनीं ध्यान की मुद्रा में बैठी नजर आ रही हैं।
कृति ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, आप अपनी सेहत की देखभाल करें और यह आपका ख्याल रखेगा! हैशटैगवर्ल्डहेल्थडे। बिस्तर से उठकर व आलस को छोड़कर कुछ व्यायाम करें जैसे थोड़ा इधर-उधर चलें, योगा करें, मैट पर कुछ वर्कआउट करें, डांस (मेरी पसंदीदा) करें, कार्डियो कुछ भी..अपने शरीर के कण-कण को जगाएं, इससे आपका दिन काफी अच्छे से बितेगा!! तस्वीर : हैशटैगराब्ताथ्रोबैक।

यूजर्स को कृति का यह पोस्ट काफी पसंद आ रहा है और इस पर तमाम प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं।

अब तक इसे 244,736 लोग लाइक कर चुके हैं।
(आईएएनएस)

#सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!


Kriti Sanon , take care of your health, World health day, विश्व स्वास्थ्य दिवस

Mixed Bag

Ifairer