1 of 7 parts

क्या देखा अपने:कीर्ति सेनन का नया अवतार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Dec, 2016

क्या देखा अपने:कीर्ति सेनन का नया अवतार
क्या देखा अपने:कीर्ति सेनन का नया अवतार
ग्लैमर जगत की चकाचौंध मिलते ही न सिर्फ सितारों की दुनिया बदल जाती है बल्कि उनकी पसंद और रिश्ते भी बदल जाते हैं। तभी तो फिल्म ‘हीरोपंती’ मिलते ही एक्ट्रेस कृति सेनन मॉडलिंग के दिनों में बने अपने बॉयफ्रेंड गौरव अरोरा से कन्नी काट ली। अटकलें थी कि कृति सेनन के साथ सुशांत सिंह राजपूत की बढती नजदीकियों की वजह से सुशांत और अकिंत का ब्रेकअप हुआ है। आपको बता दें इन दिनों नोटबंदी के बीच सोशल मीडिया में कीर्ति सेनन का आउटफिट की तस्वीर वायरल हो रही हैं। एक इवेंट में के दौरान कीर्ति ने यह ड्रेस पहनी है। देखने से लग रहा है कि इसमें 2000 के नए नोटों लगे हैं। ऐसे में सवाल उठाए जाने लगे कि इस ड्रैस को डिजाइन करने के लिए इतने नोट कहां से आए। ऐसे में अपने ट्विटर अकाउंट में अभिनेत्री कीर्ति ने इस वायरल फोटो को खुलासा करते हुए इस वायल तस्वीर को झूठ बताया है और उन्होंने लिखा कि कुछ लोग मॉर्फ की गई पिक्चर्स सर्कुलेट कर रहे हैं, जिससे थक गई हूं। हाल ही में कीर्ति सेनन ने मैक्सिम मैग्जीन दिसंबर के कवर पेज के लिए फोटोशूट कराया है।







क्या देखा अपने:कीर्ति सेनन का नया अवतार  Next
Kriti Sanon turns naughty girl for cover shoot of maxim magazine December 2016, december magazine 2016 issue, Kriti Sanon turns naughty girl for cover shoot of maxim magazine December 2016 controversy

Mixed Bag

Ifairer