1 of 1 parts

लैक्मे फैशन वीक में दिखा ikai के डेनिम फैब्रिक और स्ट्राइप का कलेक्शन.......

By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 Jan, 2018

लैक्मे फैशन वीक में दिखा ikai के डेनिम फैब्रिक और स्ट्राइप का कलेक्शन.......
मुंबई में आयोजिन लैक्मे फैशन वीक समर/ रिसॉर्ट 2018 की शुरूआत काफी धूमधाम से हुईं। यह फैशन वीक 5 दिन चलेगा, जिसमें कई फेमल सेलेब्स अपनी शानदार कलैक्शन पेश करेंगे। फैशन वीक की शुरुआत लेबल Gen next ने की।   
लेबल इकाई(ikai) की डिजाइनर जोड़ी ध्रुव कपूर और रागिनी आहूजा की कलैक्शन का नाम Free Spirits था, जिसे लैक्मे स्लून द्वारा प्रेजेंट किया गया। इनकी कलेक्शन में टूल्ले, डेनिम फैब्रिक और स्ट्राइप के साथ एक्सपेरिमेंट किया गया। मॉडल्स ने हाथ में क्लच पकड़कर रैंप पर उतरी। 


फुटवियर की बात करें तो मॉडल्स ने फ्लैट वियर किए हुए थे। इसी के साथ उन्होंने ओबी बेल्ट कैरी की थी। फीमेल मॉडल्स ने बोल्ड हेयर कलर किया था और साथ में लाइट मेकअप किया था। अपनी कलैक्शन के बारे में बताते हुए रागिनी आहूजा ने कहा कि उनकी कलैक्शन में मिक्स फैशन को दिखाने की कोशिश की गई है। 

#पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...


lakme fashion week, collection,Fashion Funda

Mixed Bag

Ifairer