हरी-भरी भिंडी के सेहतभरे लाभ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 May, 2017
एनीमिया
से बचाये-: हरी भिंडी में मौजूद आयरन तत्व हमारे शरीर के लिए बहुत
फायदेमंद होते हैं। यह रक्त में हीमोग्लोबिन का निर्माण करते हैं, जिससे आप
एनीमिया से बचे रहते हैं। इसके साथ ही भिंडी में मौजूद विटामिन के रक्त
स्त्राव को रोकने में मदद करता है, जिससे किसी मुश्किल परिस्थिति में शरीर
से रक्तस्त्राव बहुत कम होता है।
#पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...