बहनजी वाले Look को कहें Bye-Bye
By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Nov, 2016
सबसे पहले हेयरस्टाइल को परफैक्ट हेयर कट के द्वारा आप अपनी पर्सनैलिटी में
आसानी से विजिबल चेंज ला सकती हैं। इसलिए आप जरूरत से ज्यादा तेल लगाकर कस
कर बांधी हुई चोटी या बन आदि से छुटकारा पाते हुए अपने फेसकट और प्रोफैशन
के अनुरूप हेयर कट करपावा कर उसमें ग्रे हेयर को छुपाने के लिए सिंपल ब्लैक
व ब्राउन कलर की जगह रिच कलर हाईलाइटिंग का उपयोग करें। ग्रे हेयर की
समस्या नहीं है तो भी हॉट व ग्लैमरस लुक के लिए हाईलाइटिंग ट्राई करें।