बहनजी वाले Look को कहें Bye-Bye
By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Nov, 2016
फिटनैस एण्ड स्पा
अपनी
बॉडी के मेकओवर कीभी जरूरत है, ताकि आप के पूरे शरीर में नई ऊर्जा व
स्फूर्ति का संचार हो सके। इसके लिए योगऔर बॉडी व हेयर स्पा से बेहतरीन कोई
इंस्टैट ऑप्शन नहीं है।
अगर आप का स्पा ट्रीटमैंट जेब पर भारी पडता है।
तो घर पर ही बॉडी ऑयल और स्क्रब का प्रयोग कर के नहाने के पानी में कुछ
बूंदें लैवेंडर, संदल ऑयल की डालकर सुबह और शाम स्नान करें।
फिर देखें त्वचा पर उस का असर।