3 of 6 parts

कूल मौमस में अपने को दें स्टाइलिश और गॉर्जियस लुक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Nov, 2016

कूल मौमस में अपने को दें स्टाइलिश और गॉर्जियस लुक कूल मौमस में अपने को दें स्टाइलिश और गॉर्जियस लुक
कूल मौमस में अपने को दें स्टाइलिश और गॉर्जियस लुक
स्पाइसी रेड पिछले कुछ सालों में फैशन जगत ने फैशन की नई परिभाषा को लोगों तक पहुंचाया है। इसका सीधा-सादा तात्पर्य यह है कि जो आपको पसंद हो, वो पहनें और बिंदास हो पहनें। यही कारण है कि अब चटख रंग केवल युवतियों या महिलाओं तक ही सीमित नहीं रह गए हैं।युवकों को भी आप आसानी से तेज रंगों के परिधानों में देख सकती हैं। इसमें भी लाल रंग सबसे ऊपर है। दुल्हनों का तो यह सबसे पसंदीदा रंग रहा है। चाहे शिफ ॉन की साडी हो, सलवार सूट, इवनिंग गाउन या फि र लहंगा युवतियां तो लाल रंग की दीवानी हैं ही पुरुष भी आपको लाल शर्ट, कुर्ते, जूते और यहां तक कि ट्राउजर में भी दिखाई दे सकते हैं।
वैसे भी त्योहारों और पार्टी के लिहाज से लाल रंग को प्राथमिकता दी ही जाती है। इसलिए सभी को यह रंग अपनी ओर खींचता है। पिछले कुछ समय में तो सेलिब्रिटीज ने भी इसे बहुत पसंद किया है और साडी से लेकर जूतों तक में बडे ब्रांड्स भी लाल रंग पर फि दा हुए हैं। फि र मैचिंग एक्सेसरीज के रूप में बैग्स, ब्रेसलेट, ज्वेलरी आदि हैं ही।
कूल मौमस में अपने को दें स्टाइलिश और गॉर्जियस लुक Previousकूल मौमस में अपने को दें स्टाइलिश और गॉर्जियस लुक Next
Latest fashion tips to stay stylish this winter, Fashion Tips For Really Cold Winter, Latest Winter Fashion Tips, Fashion tips to stay amazingly stylish in winter, fashion tips, fashion

Mixed Bag

Ifairer