आलस का आलम तुम्हें क्या बताएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Jun, 2013
सबसे पहले तो भूखे बिल्कुल ना रहें
जब भी आपको भूख लगे जरूरी नहीं मैदे से बनी चीजें, बिस्कुट, नमकीन या तला भुना ही खाया जाए। बिना चीनी व विबना कॉलेस्ट्रोल के पदार्थो का सेवन भी करना चाहिए। जैसे अंकुरित मूंग, मैथी, मोठ, सोया, मूंगफली, लौकी, खीरा, पेठा, कच्चाा नारियल, मटर, चना, पत्ता गोभी। इन्हें कच्चाा या पका कर लें।