जानें:किस्म-किस्म के पुरूषों और उनके स्वभाव के बारे में
By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Jan, 2016
5-पार्टी एनिमल
ये खुशमिजाज, हसंमुख, अति उत्साही और सबको अपनी बातों से लुभानेवाले होते हैं। इनके दोस्तों का दायारा काफी बडा होता है। इन्हें घूमने-फिरने वे पार्टियों का बहुत शौक होता है। पत्नी को पार्टी में ले जाना ये स्टेटस सिंबल समझते हैं। दोस्तों व मेहमानों द्वारा पत्नि को खूबसूरत, हॉट और बोल्ड कहे जाने पर बहुत गर्व महसूस करते हैं। पार्टी के होसेस्ट होने पर इन्हें अपनी रेपुटेशन की ब़डी चिंता सताती है।
आपकी पर्सनेलिटी : यदि आप हसंमुख व उत्साही हैं, लोगों से घिरे रहना पसंद करती हैं, तो पार्टी एनिमल चुनिए। यदि आप शर्मीली व संकोची हैं, भीडभाड पसंद नहीं करती, समय व पैसों के मामले में समझदार हैं तो पार्टी एनिमल से दूर रहने में ही समझदारी हैं।
सीक्रेट पहलू : ऎसे पुरूष पार्टियों में काफी पैसे बरबाद करते हैं। इन्हें बैंक बैंलेंस की परवाह नहीं होती, परंतु 32 वर्ष की उम्र के बाद इनके स्वभाव में परिवर्तन आना शुरू हो जातेे हैं और ये जीवन को गंभीरता से लेने लगते हैं।