कहते हैं अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती हैं ये डायलॉग फिट बैठता है हमारे फ़िल्मी सेलेब्स पर।  " />
4 of 11 parts

कभी कह दिया था मनहूस और आज..

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Jun, 2016

 कभी कह दिया था मनहूस और आज.. कभी कह दिया था मनहूस और आज ..
 कभी कह दिया था मनहूस और आज..
विद्या बालन  विद्या ने अपने एक्टिंग करियर कि शुरुआत टीवी शो हम पांच’ से की। जिसके बाद उन्होंने लगभग 90 एड क‌िए। में एक्टिंग करने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ। उन्होंने बॉलीवुड छोड़ अपनी किस्मत टॉलीवुड में आजमाई। उन्होंने साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल के साथ एक मलयालम फिल्म भी की और इसी के साथ उन्हें 12 और फिल्में भी मिलीं। लेक‌िन मोहनलाल के साथ उनकी फिल्म फ्लॉप होते ही उन्हें मनहूस मान लिया गया और उन्हें दी हईं 12 की 12 फिल्में उनसे वापस ले ली गईं। इस मुश्किल दौर ने विद्या को घर वापस लौटने पर मजबूर तो कर दिया था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। हिम्मत से रुकी रहीं, तो प्रदीप सरकार ने उन्हें यूफोरिया के म्यूज‌िक वीडियो में एक रोल दिया और उसके बाद उनका हुनर परखकर परिणीता के ल‌िए साइन किया। इसके बाद भी उन्हें बॉलीवुड में कभी उनके वजन तो कभी लुक्स तो कभी फैशन सेन्स को लेकर लोगो के ताने सुनने को मिले। मगर इन सब पड़ावों से गुजरकर आज विद्या वालन क्या हैं, और कहां हैं हम सभी जानते हैं।
 कभी कह दिया था मनहूस और आज ..Previous कभी कह दिया था मनहूस और आज..Next
bollywood stars,deepikapadukone,vidya balan,priyanka chopra, kalki kochlin,bollywood celebs news in hindi,bollywod superstar,bollywood superstar success story

Mixed Bag

Ifairer