2 of 5 parts

पैर खोलते हैं आपकी सेहत का राज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Oct, 2013

पैर खोलते हैं आपकी सेहत का राज पैर खोलते हैं आपकी सेहत का राज
पैर खोलते हैं आपकी सेहत का राज
इस बारे में डॉक्टर्स का कहना है कि बॉडी में किसी भी तरह की प्रॉब्लम का असर सबसे पहले फीट पर दिखाई देता है। चूंकि पैरों पर बहुत कम लोग ही ध्यान देते हैं। इसी कारण वह अपनी हैल्थ के बारे में नहीं जान पाते हैं। कैल्शियम की कमी से नेल्स का वाइट हो जाना बॉडी में कैल्शियम की कमी के कारण नेल्स वाइट हो जाते हैं। अगर आप प्रॉपर डाइट नहीं ले रही हैं, तो इससे भी नेल्स वाइट हो जाते हैं। आप अपनी डाइट में दूध, छाछ और दूसरे डेयरी प्रॉडक्ट्स शामिल करें। इसके अलावा, कैल्शियम की गोलियां भी लें। नेल्स का पीला पडना अगर आपके पैर के नेल्स येलो कलर के होते जा रहे हैं, तो एक बात तो साफ है कि आपकी बॉडी में हीमोग्लोबिन की कमी है। दरअसल, हीमोग्लोबिन की कमी से नेल्स की शेप भी चेंज होने लगती है। वहीं, नेल्स नॉर्मल साइज के होते ही टूट जाते हैं।
पैर खोलते हैं आपकी सेहत का राजPreviousपैर खोलते हैं आपकी सेहत का राज Next
Legs open secret

Mixed Bag

Ifairer